इन दोनों मासूम बच्चों को पहचानिए जरा, प्यार इतना कि एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान, अलग हुआ धंधा तो खूब मचा बवाल

[ad_1]

मुंबई: सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ में बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. कुछ सेलेब्स के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन कुछ की लाइफ इतनी पेंचीदा होती है, जो किसी कहानी से कम दिलचस्प नहीं होती. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहे दोनों बच्चे आज की तारीख में बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्स हैं और इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब किस्से सुने जाते हैं.  अब तो इनके बच्चे भी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके हैं.

इन तस्वीरों को देखकर, अगर आप अभी तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो चलिए आपको क्लू दे देते हैं. ये दोनों भाई हैं और इनका बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से खास रिश्ता है. उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि दोनों कौन हैं ?

महेश भट्ट और मुकेश भट्ट
ये तस्वीर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर्स महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की है. दोनों भाईयों में शानदार बॉन्डिंग है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. मुकेश ने अपने बेटे विशेष के नाम पर ‘विशेष फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस की नीव डाली थी और इसी के बैनर तले महेश-मुकेश ने फिल्में प्रोड्यूस की. महेश और मुकेश की जोड़ी भट्ट कैंप के नाम से मशहूर थी. साल 2021 में मुकेश ने प्रोडक्शन हाउस अपने नाम कर लिया और पब्लिकली ये घोषणा हो गई कि अब महेश का इससे लेना-देना नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता बंधु पेशेवर तौर पर अलग हुए थे तो खूब सुर्खियों में रहें. कहा गया कि आपसी मनमुटाव की वजह से दोनों भाई अलग हो गए.

43 साल में 10 मिनट की दूरी तय नहीं कर पाईं हेमा मालिनी, आज तक नहीं गईं ससुराल, वजह है 1 बड़ी शर्त

मुकेश के जन्मदिन पर बड़े भाई की सीख
अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर महेश भट्ट ने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था ‘आज से शुरुआत, जो बीत गया उस हमें भूल जाना चाहिए, जो अभी भी बचा है उसकी सराहना करें और आगे की तरफ देखें. मेरे किड ब्रदर मुकेश को जन्मदिन की बधाई’.

(फोटो साभार: maheshfilm/Instagram)

ये भी पढ़िए-कर्मचारी बीमा निगम में 21 साल रहे क्लर्क, फिल्मों में आए तो ‘मोगैम्बो’ बन छा गए, बेटे को नहीं बनने दिया एक्टर

मुकेश ने भाई संग मनमुटाव को बताया था गलत
हालांकि पेशेवर तौर पर अलग होने के मुद्दे पर मुकेश भट्ट ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया कि मनमुटाव की वजह से दोनों भाई अलग हुए. मुकेश ने कहा था ‘भट्ट साहब और हम किसी झगड़े की वजह से अलग नहीं हुए हैं. ये एक नेचुरल प्रॉसेस है, जैसे नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी के काम संभालने आती है और उसे आगे बढ़ाती है. तकनीकी तौर पर विशेष फिल्म्स तो मेरी ही थी. भट्ट साहब इसमें बतौर क्रिएटिव कंसल्टेंट जुड़े थे’.

टैग: एंटरटेनमेंट स्पेशल, Mahesh bhatt


[ad_2]
Source link

Leave a Comment