हाथों से त्वचा निकले (स्किन पीलिंग) की समस्या है तो आज से शुरू करें ये उपाय !

hindimehealth123
4 Min Read
skin peeling door karne ke gharelu nuskhe
Skin peeling door karne ke gharelu nuskhe

घरेलू नुस्खें स्किन पीलिंग से छुटकारा पाने के 

बहुत से लोगों में अक्सर एक समस्या देखी जाती है जो की मौसम की वजह से होती है वो है हाथों से त्वचा निकलना या स्किन पीलिंग की समस्या। एैसे में त्वचा से खाल अपने आप निकलती है। और सही समय पर इसका उपचार ना किया जाए तो यह खतरनाक भी हो सकती है। त्वचा निकलते वक्त वैसे तो किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है। लेकिन इसका असर थोड़े समय में दिखने लगता है। पहला तो ये की आपकी त्वचा निकलते वक्त काफी भद्दा दिखाई देता है दूसरा आपको काम करने में भी दिक्कत हो सकती है। वैदिक घरेलू नुस्खों में इस समस्या का कारगर उपचार छिपा है जिसका इस्तेमाल करने से आप स्किन पीलिंग यानि की स्किन छूटने की दिक्कत से निजात पा सकते हो।

Natural home treatment for peeling skin in Hindi

फायदा देता है ऐलोवेरा जेल

प्राकृतिक गुणों से भरपूर और हर प्रकार के विटामिन्स से युक्त ऐलोवेरा भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। आप ऐलोवरा लें और उसका जेल निकाल लें और फिर रात को शयन से पहले इस जेल को अपने हाथों पर मलें। और सुबह उठकर हल्के गरम पानी से अपने हाथों को साफ कर लें। आपको लाभ मिलेगा।

करें गर्म पानी का प्रयोग

आपको त्वचा की इस समस्या से निजात दिलवा सकता है गर्म पानी। जी हां, इसके लिए आप एक बर्तन में पानी को गर्म करें। और जब ये पानी गुनगुना हो जाए तब आप अपने हाथों को इसे पानी में दस मिनट तक डुबोकर रखें। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस गुनगुने पानी में थोड़ा सा नींबू और शहद को भी मिला सकते हैं। इस उपचार को करने से आप जल्दी ही स्किन छूटने की समस्या से निजात पा सकते हो। और इससे आपकी त्वचा मुलायम होगी।

बहुत लाभ देगा जई, स्किन पीलिंग से

आयुर्वेद में जई के अपने विशेष फायदे हैं। अगर आप जई का प्रयोग करते हो तो इससे आपको जल्द ही स्किन पीलिंग से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए आप थोड़ सी जई को एक छोटे बर्तन गुनगुने पानी में मिला लें। जब ये जई काफी मुलायम हो जाए तब इसके बाद आप इस पानी में अपने हाथों को डाल दें। और कम से कम दस मिनट तक पानी में भिगा रहने दें। इसके बाद पानी से अपने हाथों को साफ कर लें। और बाद में कोई प्राकृतिक क्रीम को अपने हाथों पर मलें।

तेल की मालिश

पुराने समस से ही तेल को हमारी सेहत और सौंदर्य के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है। और त्वचा की इस समस्या में आपको एैसे तेल की मालिश नियमित करनी है जिनमें विटामिन ई हो। बाजार में आपको ये तेल आसानी से मिल सकता है। विटामिन ई तेल जैसे Cococare Vitamin E Antioxidant Body Oil, JASON Vitamin E 5,000 IU आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

दोस्तों ये हैं वो प्राकृतिक घरेलू नुस्खें जो आपको इस परेशानी से निजात दिलवा सकते हैं। ये सारे नुस्खे आपको रातों रात इस समस्या से निजात नहीं दिलवा सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन आपको पूरा फायदा मिलेगा।

और भी पढ़ें —

Vajan badhane ke Upay tarike

Yoga ke svaasthy laabh

Din mai kitna pani pina Chahiye

Share this Article
Leave a comment